
iCloud.com पर फ़ोल्डर में नोट्स व्यवस्थित करें
आप अपने नोट्स को व्यवस्थित रखने के लिए फ़ोल्डर बना सकते हैं। आप अपने खुद के फ़ोल्डर बना सकते हैं और Notes इन फ़ोल्डर को अपने आप बनाता है:
सभी iCloud: “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर के अलावा सभी फ़ोल्डर के नोट्स दिखाता है।
नोट्स : ऐसे नोट्स शामिल होते हैं, जिन्हें आपने अपने बनाए हुए फ़ोल्डर में नहीं ले गए हैं या जो “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में नहीं है।
हाल ही में डिलीट किए गए : इसमें वे नोट्स शामिल होते हैं जिन्हें आपने पिछले 30 दिनों में डिलीट किया था।
फ़ोल्डर बनाएँ
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
फ़ोल्डर सूची के नीचे नया फ़ोल्डर चुनें।
यदि आप फ़ोन या टैबलेट पर हैं और आपको फ़ोल्डर सूची नहीं दिखाई देती है, तो सुनिश्चित करें कि फ़ोल्डर सूची खुली है.
फ़ोल्डर को नाम दें, फिर “Return” या “Enter” दबाएँ।
फ़ोल्डर सूची में आपके फ़ोल्डर वर्णानुक्रम में दिखाई देते हैं।
नुस्ख़ा : आप किसी मौजूदा फ़ोल्डर में भी नया फ़ोल्डर बना सकते हैं। उस फ़ोल्डर के आगे
चुनें जहाँ आप सबफ़ोल्डर जोड़ना चाहते हैं। (कंप्यूटर पर,
दिखाई देने तक, अपने पॉइंटर को फ़ोल्डर के ऊपर होल्ड करके रखें।) फिर 'नया फ़ोल्डर' चुनें।
फ़ोल्डर का नाम बदलें
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
आप जिस फ़ोल्डर का नाम बदलना चाहते हैं, उसके पास
चुनें। (कंप्यूटर पर,
दिखाई देने तक, अपने पॉइंटर को फ़ोल्डर के ऊपर होल्ड करके रखें।)यदि आप फ़ोन या टैबलेट पर हैं और आपको फ़ोल्डर सूची नहीं दिखाई देती है, तो सुनिश्चित करें कि फ़ोल्डर सूची खुली है.
'फ़ोल्डर का नाम बदलें' चुनें, नया नाम जोड़ें, फिर 'वापस जाएँ' या 'दर्ज करें' दबाएँ।
फ़ोल्डर सूची में आपके फ़ोल्डर वर्णानुक्रम में दिखाई देते हैं।
फ़ोल्डर डिलीट करें
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
आप जिस फ़ोल्डर को हटाना चाहते हैं, उसके पास
चुनें। (कंप्यूटर पर,
दिखाई देने तक, अपने पॉइंटर को फ़ोल्डर के ऊपर होल्ड करके रखें।)यदि आप फ़ोन या टैबलेट पर हैं और आपको फ़ोल्डर सूची नहीं दिखाई देती है, तो सुनिश्चित करें कि फ़ोल्डर सूची खुली है.
'फ़ोल्डर हटाएँ' चुनें।
हटाए गए फ़ोल्डर के नोट्स “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में ले गए हैं, जहाँ वे 30 दिनों तक रहते हैं। इस दौरान आप उन्हें देख और रिकवर भी कर सकते हैं। देखें। 30 दिनों के बाद, iCloud.com और उन सभी Apple डिवाइस से नोट्स हमेशा के लिए हटा दिए जाते हैं, जहाँ आपने समान Apple खाते में साइन इन किया है। iCloud.com पर नोट्स डिलीट करें और रिकवर करें देखें।
आप “सभी iCloud”, "नोट्स" या “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर को डिलीट नहीं कर सकते, लेकिन आप उनमें मौजूद नोट्स को डिलीट कर सकते हैं। यदि आप “हाल ही में डिलीट किए गए” फ़ोल्डर के सभी नोट्स डिलीट कर देते हैं, तो यह फ़ोल्डर तब तक के लिए ग़ायब हो जाता है जब तक कि आप और अधिक नोट्स को डिलीट नहीं करते।
फ़ोल्डर या नोट को एक से दूसरे फ़ोल्डर में ले जाएँ
आपको फ़ोल्डर या नोट ले जाने के लिए कंप्यूटर पर होना आवश्यक है।
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
नोट या फ़ोल्डर को दूसरे फ़ोल्डर में खींचें।
जब आप किसी नोट या फ़ोल्डर को किसी नए फ़ोल्डर में ले जाते हैं, तो नोट अपने आप उस फ़ोल्डर की शेयरिंग अनुमतियाँ ले लेता है। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी नोट को किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर में ले जाते हैं, तो नोट शेयर हो जाता है। यदि आप किसी नोट को शेयर किए गए फ़ोल्डर से बाहर ले जाते हैं, तो नोट अब शेयर नहीं किया जाता है। iCloud.com पर “नोट्स” में फ़ोल्डर शेयर करें देखें।
आप नोट्स को “सभी iCloud” फ़ोल्डर में नहीं ले जा सकते हैं।
नुस्ख़ा : किसी सबफ़ोल्डर को फ़ोल्डर सूची में शीर्ष स्तर पर ले जाएँ, सब-फ़ोल्डर को ड्रैग करके 'सभी iCloud' फ़ोल्डर में ड्रॉप करें।