
iCloud.com पर अपने iCloud मेल इनबॉक्स को अपने आप साफ़ करना
पुराने प्रमोशन हटाकर, मेलिंग सूचियों से थोक में अनसब्सक्राइब करके और ऐसे ही दूसरे काम करके, 'मेल' आपके इनबॉक्स को साफ़-सुथरा रखने और स्टोरेज खाली रखने में आपकी मदद कर सकता है। जब आप iCloud मेल क्लीनअप के सुझाव सेट अप करते हैं, तो वे ऐसे किसी भी डिवाइस पर काम करते हैं जिस पर iCloud मेल चालू किया गया हो।
नोट : हो सकता है iCloud मेल क्लीनअप सभी भाषाओं में उपलब्ध न हो।
iCloud मेल क्लीनअप चालू करें

icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे नीचे 'अनुशंसाएँ साफ़ करें' चुनें।
'अनुशंसाएँ प्राप्त करें' चुनें, फिर 'हो गया' चुनें।
आपका इनबॉक्स तब तक प्रभावित नहीं होता जब तक कि आप 'अनुशंसाएँ साफ़ करें' चालू नहीं करते। 'अनुशंसाएँ साफ़ करें' चालू करना देखें।
आप अपने iPhone या iPad पर भी iCloud मेल क्लीनअप चालू कर सकते हैं। iPhone पर अपने iCloud मेल इनबॉक्स को अपने आप साफ़ करना या iPad पर अपने iCloud मेल इनबॉक्स को अपने आप साफ़ करना देखें।
'अनुशंसाएँ साफ़ करें' चालू करना
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे नीचे iCloud मेल क्लीनअप चुनें, फिर
चुनें।नोट : प्रमोशन और अपडेट कैटेगरी में पर्याप्त संख्या में संदेश मिल जाने के बाद, आपको 'सुझावों से अनसब्सक्राइब करें' भी दिखाई दे सकता है।
कोई एक अनुशंसा चुनें।उदाहरण के लिए, आप 'पुराने प्रमोशन साफ़ करें' या 'पुराने ट्रांज़ैक्शन संग्रहित करें' चुन सकते हैं।
यदि आवश्यक हो, तो नियम के लिए पॉप-अप मेनू चुनें, फिर कोई और विकल्प चुनें।
कार्रवाई: ईमेल का क्या होता है
स्थिति: यह कार्रवाई नहीं पढ़े गए ईमेल, पढ़े गए ईमेल या सभी ईमेल में किस पर लागू होती है
आयु: कार्रवाई लागू होने से पहले ईमेल कितने पुराने होने चाहिए
नुस्ख़ा : आप सुझाव चुनने, बदलाव करने, फिर 'सहेजें' को चुनने से पहले किसी भी समय नियम बदल सकते हैं।
'चालू करें' चुनें।
'अनुशंसाएँ साफ़ करें' हटाएँ
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे नीचे iCloud मेल क्लीनअप चुनें, फिर
चुनें।वह सुझाव चुनें जिसे आप बंद करना चाहते हैं, 'नियम हटाएँ' चुनें, फिर 'हटाएँ' चुनें।
अपडेट और प्रमोशन में किसी प्रेषक से अनसब्सक्राइब करना
अपडेट और प्रमोशन कैटेगरी में किसी प्रेषक से अनसब्सक्राइब करने के लिए 'iCloud मेल क्लीनअप' का उपयोग करें और भविष्य के संदेशों को अपने आप 'कचरा' में ले जाएँ।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
अपडेट या प्रमोशन श्रेणी में कोई ईमेल चुनें।
ईमेल के सबसे नीचे दाएँ कोने में,
चुनें, फिर 'अनसब्सक्राइब करें' चुनें।फिर से 'अनसब्सक्राइब करें' चुनें।
अनसब्सक्राइब करने के लिए iCloud मेल क्लीनअप अनुशंसाओं का उपयोग करें
iCloud मेल क्लीनअप बल्क में अनसब्सक्राइब करने के लिए अपडेट और प्रमोशन कैटैगरी में प्रेषकों के सुझाव दे सकता है और भविष्य के संदेशों को अपने आप ही 'कचरा' में ले जा सकता है।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे नीचे iCloud मेल क्लीनअप चुनें, फिर
चुनें।'अनसब्सक्राइब किया गया' चुनें, फिर 'अनुशंसाओं से अनसब्सक्राइब करें' चुनें।
हर उस प्रेषक को चुनें जिससे आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं, फिर '[X] प्रेषकों से अनसब्सक्राइब करें' चुनें।
नोट : यदि आपको कोई भी सुझाव दिखाई नहीं देती है, तो iCloud मेल क्लीनअप के पास इस समय आपके लिए कोई भी सुझाव नहीं है।
किसी प्रेषक को 'अनसब्सक्राइब किया गया' सूची से निकालना
यदि आप अपना मन बदलते हैं और किसी ऐसे प्रेषक के ईमेल प्राप्त करना चाहते हैं जिससे आप अनसब्सक्राइब कर चुके हैं, तो आप उन्हें 'अनसब्सक्राइब किया गया' सूची में से निकाल सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे नीचे iCloud मेल क्लीनअप चुनें, फिर
चुनें।'अनसब्सक्राइब किया गया' चुनें, फिर 'प्रेषक' के आगे 'संपादित करें' चुनें।
आप 'अनसब्सक्राइब किया गया' सूची में से जिस भी प्रेषक को निकालना चाहते हैं, उसके आगे
चुनें, फिर 'हो गया' चुनें।
पहले अनसब्सक्राइब किए गए किसी प्रेषक से फिर से ईमेल प्राप्त करने के लिए, आप उनकी वेबसाइट से अपडेट और प्रमोशन के लिए फिर से साइन अप कर सकते हैं। फिर से सब्सक्राइब करने के बाद, उस प्रेषक से भविष्य के संदेश आपके इनबॉक्स में जाएँगे।
iCloud मेल क्लीनअप को बंद करें
जब आप iCloud मेल क्लीनअप को बंद करते हैं, तो iCloud मेल पुराने संदेशों को प्रबंधित करना बंद कर देता है। वह ऐसे सभी प्रेषकों की सूची भी हटा देता है जिनसे आप अनसब्सक्राइब कर चुके हैं और वह उनके संदेशों को हटाना बंद कर देता है।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे नीचे iCloud मेल क्लीनअप चुनें, फिर
चुनें।'iCloud मेल क्लीनअप बंद करें' चुनें, फिर 'iCloud मेल क्लीनअप बंद करें' को दोबारा चुनें।
यदि आप अपना इनबॉक्स प्रबंधित करने के लिए अपने नियम बनाना चाहते हैं, तो ईमेल फ़िल्टर करने के लिए नियम सेट अप करना देखें।