तस्वीर फ़ाइल के फ़ॉर्मेट
जब आप iCloud.com से कोई तस्वीर डाउनलोड करते हैं, तो आप फ़ाइल के फ़ॉर्मेट के बीच चुन सकते हैं।
असंशोधित ओरिजनल : तस्वीरें और वीडियो उसी फ़ाइल फ़ॉर्मेट में डाउनलोड किए जाते हैं, जिसे ओरिजनल रूप से कैप्चर या इंपोर्ट किया गया था और उनमें कोई संपादन नहीं हुआ है।
बेहतर रिज़ॉल्यूशन : तस्वीरें और वीडियो आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध बेहतर क्वालिटी (यदि उपलब्ध हो, तो HEIC या H.265) में डाउनलोड किए जाते हैं।
सबसे संगत : जब भी संभव हों, तस्वीर के लिए JPEG और वीडियो के लिए MP4/H.264 विभिन्न डिवाइसों के साथ संगत होते हैं।