द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण
द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण आपके Apple खाते के लिए सुरक्षा की अतिरिक्त परत है, जिसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति को आपका पासवर्ड पता है, तो भी केवल आप ही अपने खाते को ऐक्सेस कर सकते हैं।
आप अपने Apple खाता वेबसाइट पर हस्ताक्षर करके द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण चालू कर सकते हैं और अपने विश्वसनीय डिवाइस और फ़ोन नंबर को प्रबंधित कर सकते हैं। यदि आप iOS 13.4, iPadOS 13.4, macOS 10.15.4 या बाद के संस्करण वाले डिवाइस पर नया Apple खाता बनाते हैं, तो आपका खाता ऑटोमैटिकली द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण का उपयोग करता है।
द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण में नामांकन करें
यदि आपका खाता द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है, तो आपको अपने डिवाइस का पहली बार उपयोग करने पर उसे चालू करने का संकेत प्राप्त होगा।
महत्वपूर्ण : यदि आप द्वि-चरणीय सत्यापन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको द्वि-आंशिक सत्यापन को चालू करने से पहले इसे बंद करना होगा। ऐसा करने के लिए Apple खाता वेबसाइट पर साइन इन करें। सुरक्षा भाग में, “संपादित करें” पर क्लिक करें, फिर “द्वि-चरणीय सत्यापन बंद करें” पर क्लिक करें। आपसे नए सुरक्षा प्रश्न बनाने और अपनी जन्मतिथि सत्यापित करने के लिए कहा जाता है। आपको इसकी पुष्टि करने वाला एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए कि आपके Apple खाते के लिए द्वि-चरणीय सत्यापन बंद कर दिया गया है।
द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण का उपयोग करें
नामांकन करने के बाद, जब आप किसी नए डिवाइस पर पहली बार अपना Apple खाता और पासवर्ड दर्ज करते हैं, तब आपसे छह अंकों वाला सत्यापन कोड दर्ज करके अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कहा जाता है। यह कोड आपके अन्य डिवाइस पर ऑटोमैटिकली प्रदर्शित होता है या आपके विश्वसनीय फ़ोन नंबर पर भेज दिया जाता है। साइन इन करने के लिए कोड दर्ज करें और अपने नए डिवाइस पर अपनी जानकारी को ऐक्सेस करें।
आपसे फिर से उस डिवाइस पर सत्यापन कोड तब तक नहीं कहा जाएगा जब तक कि आप अपने डिवाइस से पूरी तरह से साइन आउट नहीं कर लेते, अपने डिवाइस को हटा नहीं देते या सुरक्षा कारणों से अपना पासवर्ड नहीं बदल लेते हैं।
आपके Apple खाते को फ़िशिंग हमलों से बचाने की अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में, आप सत्यापन कोड के बजाय भौतिक सुरक्षा कुंजी का उपयोग कर सकते हैं। Apple सहायता लेख Apple खाते की सुरक्षा कुंजियों के बारे में देखें।
Apple सहायता लेख Apple खाते के लिए द्वि आंशिक प्रमाणीकरण) देखें।