कई तस्वीरें और वीडियो चुनना

  • कंप्यूटर पर: हर उस आइटम पर Command-click (Mac पर) या Control-click (Windows डिवाइस पर) करें, जिसे आप शामिल करना चाहते हैं।

    किसी एल्बम की सभी तस्वीरें और वीडियो चुनने के लिए, Command-A (Mac पर) या Control-A (Windows डिवाइस पर) दबाएँ।

  • फ़ोन या टैबलेट पर: सबसे ऊपर 'चुनें' पर टैप करें, फिर उन आइटम पर टैप करें जिन्हें आप शामिल करना चाहते हैं (या 'सभी चुनें' पर टैप करें)।